साभार/ नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन रविवार को भी जारी है जिसने हिंसक रूप धारण कर लिया है। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने जामियानगर से ओखला की तरफ मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Milia Islamia University) के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प हुई और प्रदर्शनकारियों ने साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में तीन बसों और कुछ बाइक में आग लगा दी। घटनास्थल पर दमकल के चार वाहनों को भेजा गया है।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनाकरियों ने पथराव कर कछ बसों के शीशे भी तोड़ दिया और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। हाथों में तिरंगा और प्लेकार्ड लिए प्रदर्शनकारी नए नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस प्रदर्शन के कारण सड़क यातायात प्रभावित हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के सामने मथुरा रोड के दोनों कैरेजवे को बाधित कर दिया है। उधर, एहतियातन कदम उठाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ओखला अंडरपास से सरिता विहार जाने वाले मार्ग पर यातायात रोक दिया है। लोगों से अपील की गई है कि वे इस रास्ते न गुजरें। बता दें कि केंद्रीय दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है जहां पूर्वोत्तर के स्टूडेंट्स कानून का विरोध करने के लिए जुटे हैं।
बता दें कि नए नागरिकता कानून के अस्तित्व में आने के बाद से ही विरोध-प्रदर्शनों का दौर जारी है। प्रदर्शन का व्यापक असर पूर्वोत्तर के राज्यों और पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है। असम और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। दोनों राज्यों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं।
वहीं, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को प्रदर्शन ने उस वक्त हिंसक रूप धारण कर लिया जब जामिया मिलिया इस्लामिया के स्टूडेंट्स को पुलिस ने बीच मार्च रोक लिया। वे कानून के विरोध में यूनिवर्सिटी से संसद की तरफ मार्च करने वाले थे। दोनों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें पुलिसकर्मी और स्टूडेंट्स दोनों घायल हुए।
261 total views, 1 views today