प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली सहित पिछरी, चलकरी आदि दर्जनों गांव के बंगला भाषी परिवार की महिलाओं द्वारा 25 मई को जमाय षष्टी व् आमसाइट पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा पुजारियों द्वारा किये जा रहे वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ पूजन विधि पूर्ण की।
जानकारी के अनुसार जमाय षष्टी व् आमसाइट पर्व के अवसर पर अंगवाली के पाल, दत्ता, डे, मोदक, चटर्जी आदि बंगलाभाषी परिवारों की दर्जनों माताएं व्रत धारण कर प्रातः राजाटांड़ स्थित बरगद पेड़ के निकट पूजास्थल पर पहुंची। यहां आचार्य संतोष चटर्जी ने विधि पूर्वक सबों को पूजा संपन्न कराये।
यहां आचार्य ने पूजा के बारे में बताया कि इसमें मुख्य पूजन सामग्री में आम, अंकुरित चना, खीरा आदि आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि आज बांग्ला षष्टी तिथि को जमाय यानि दामाद को सम्मान देते हुए उनकी आरती सास द्वारा उतरी जाती है।
किसी के जमाय यहां आते तो कई सास भी उनके सम्मान के लिए जमाय के घर पहुंच जाती है। इसी प्रकार चलकरी आदि बंगला भाषी ग्रामीण हलकों में जमाय षष्टी व् आमसाइट पर्व का आयोजन किया गया। चलकरी में पूजारी गोवर्धन बाबा ने व्रतियों को पूजा संपन्न करायी।
233 total views, 1 views today