एस. पी. सक्सेना/ बोकारो। चास नगर निगम द्वारा अनावश्यक होल्डिंग टैक्स को लेकर 12 सितंबर को जनता मजदूर सभा पदाधिकारियों एवं बीएसएल के विस्थापित कर्मचारियों की एक बैठक यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष साधु शरण गोप ने की।
आयोजित बीएसएल के विस्थापित कर्मचारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि पुनर्वास क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों से होल्डिंग टैक्स की उगाही एवं बिजली, पानी संकट के खिलाफ आगामी 25 सितंबर को चास नगर निगम कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष सह कांग्रेस सचिव साधु शरण गोप ने कहा कि पुनर्वास क्षेत्र सरकार की जमीन है। नगर निगम द्वारा उस पर किए जाने वाले विकास के मद में उगाही करना बेमानी है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र जिनका नगर निगम में विलय इसलिए किया गया है कि नगर पालिका को निगम का दर्जा प्राप्त हो। ऐसे में गांवों से टैक्स की उगाही क्यों की जा रही है?
यूनियन अध्यक्ष गोप ने कहा कि निगम में बिजली, पानी की संकट कृत्रिम है। यह निगम अधिकारियों का फेल्योर है। अतएव महीना में कुल पांच घंटे से अधिक कटौती पर पूरे महीने का होल्डिंग टैक्स माफ किया जाये।
इस अवसर पर संदीप कुमार आस, जेठू राम गोप, गंगाधर गोप, घनश्याम गोप, तिलकधारी गोप, उमा शंकर गोप, सुभाष दास, प्रदीप सिंह, शिव कुमार यादव, अनिरुद्ध कुमार, भोला गोप (भवानीपुर साइट), भोला गोप (बांधगोड़ा साइट), भानु गोप, के. सी. मांझी, जयदीप कुमार आस व् अन्य उपस्थित थे।
114 total views, 1 views today