प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत में नए पंचायत सचिव के रूप में मो. जमाल वारसी ने योगदान दे दिया है। इसके साथ ही इन्हें प्रखंड के बुंडू पंचायत का दायित्व भी सौंपी गई है।
नये पंचायत सचिव जमाल ने जगत प्रहरी को 5 मई को एक भेंट में बताया कि इसके पूर्व राज्य के पलामू जिले में उन्होंने योगदान दिया था। बता दें कि अंगवाली उत्तरी के पूर्व पंचायत सचिव रमेश ठाकुर बीते 31 मार्च को ही सेवानिवृत हो गए थे। उनके स्थान पर जमाल वारसी की नियुक्ति की गयी है। मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, रोजगार सेवक बीरेंद्र कुमार महतो, गौतम पाल, सौरव कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।
79 total views, 79 views today