विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में छह पंचायत में पिछले चार दिनों से जलापुर्ति पूरी तरह बाधित है। निवर्तमान मुखिया ललिता देवी (Headed Lalita Devi) ने कहा कि पंप की मरम्मति के लिए जोर शोर से प्रयास किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति की जा सके।
इस संबंध में समाजसेवी अनिल कुमार ने बताया कि बीती रात्रि किसी अज्ञात पक्षी के बोकारो नदी के समीप लगे ट्रांसफार्मर से टकरा जाने के कारण स्विच पूरी तरह से जल चुका है। जो यहां पर नहीं मिलता। खराब हुए ट्रांसफार्मर के पुर्जे धनबाद से मंगाया जा रहा है, उसके बाद इसे ठीक कर रहिवासियों को 2 से 3 दिनों के भीतर पानी निर्बाध रूप से दिया जाएगा। कुमार ने बताया कि कोनार नदी से पानी सप्लाई के संबंध में शास्त्री शाह से बात किया गया है। कर्मचारी की कमी के कारण कोनार से पानी नहीं मिल पा रही है। समय रहते इसे भी पूरा कर लिया जाएगा।
292 total views, 1 views today