लाखों श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा-गंडक में डुबकी तथा भक्ति-भाव से की पूजा
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। जन-जन की आस्था से जुड़ी पवित्र राष्ट्रीय नदी गंगा के अवतरण दिवस गंगा दशहरा के अवसर पर 30 मई को लाखों श्रद्धालुओं ने यहां सारण जिला के हद में सोनपुर के पहलेजा धाम, कालीघाट एवं संगम के घाटों पर पवित्र डुबकी लगायी।
गंगा दशहरा के अवसर पर भक्तों ने सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया। भगवान सूर्य एवं शनिदेव मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर बाबा हरिहरनाथ की आरती एवं पूजन किया गया। भव्य श्रृंगार दर्शन का भक्तों ने अवलोकन भी किया। गंगा दशहरा की भीड़ हरिहरनाथ मंदिर से लेकर नारायणी नदी के कालीघाट तक देखी गयी।
जहां संगम तीर्थ में डुबकी लगाने वाले भक्तों का जन सैलाब उमड़ आया था। काली घाट, सटे गोकरण दास-काली घाट से मही नदी के मुहाने तक श्रद्धालू जनों की भीड़ नारायणी नदी में डुबकी लगाती देखी गयी।
इस अवसर पर गंगा दशहरा मेला का चहुं ओर दिग्दर्शन हो रहा था। सड़क के दोनों किनारे प्रसाद, पुष्प एवं मिट्टी के पात्र वालों की दुकानें सजी हुईं थी। सड़क के बीचोबीच चंदन-टीका लगाने वाले ब्राह्मण समूहों के पास भी श्रद्धालू टीका लगाते दिख रहे थे। यहां प्रसाद, फूल-पत्ती, अक्षत-चंदन आदि की भी खूब बिक्री हो रही थी।
ऊंचे डीह पर अवस्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर परिसर में रामधुन के गूंज के बीच कथा-पूजन भी चल रहा था। माता काली की पूजा एवं महाकालेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते भी श्रद्धालू दिखे। इस मंदिर के पीछे श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में भी भक्तों का हुजूम था, तो आपरूपी गौरी शंकर मन्दिर में भी भक्तगण दर्शन-पूजन कर रहे थे।
लोकसेवा आश्रम में भगवान सूर्य, शनिदेव, भगेश्वर महादेव, देवी पार्वती, चतुर्भुज भगवान विष्णु की आश्रम के व्यवस्थापक संत विष्णुदास उदासीन के नेतृत्व में भव्य आरती-पूजन और प्रसाद वितरण भी हुआ।
गंगा दशहरा के अवसर पर पहलेजा धाम घाट पर बहने वाली दक्षिणमुखी गंगा नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। भक्तों ने यहां के जल से बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक किया। इसी तरह सबलपुर के गंगा-गंडक मिलन भूमि के घाटों चहारमके बाबा घाट, पछियारी टोले के सुखदेव घाट पर भी भक्ति-भाव से गंगा स्नान करते दिखे।
यहां बभनटोली के शांति धाम में अवस्थित योगिराज गोरखाई नाथ शिव शक्ति संगमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने वालों की तादाद अधिक थी। भक्तों ने पवित्र जल से संगमेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया।
इसी तरह बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पीछे हरिहरनाथ-पहलेजा सड़क किनारे सोनपुर में अवस्थित उमा महेश्वर मंदिर, चिड़ैया मठ स्थित बाबा विशालनाथ महादेव की भी पूजा-अर्चना करते रहिवासी दिखे।
83 total views, 1 views today