एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विश्व जल दिवस (World Water day) पर 22 मार्च को बोकारो जिले (Bokaro District) के सभी नौ प्रखंडों चास, चंदनकियारी, बेरमो, जरीडीह, चंद्रपुरा, नावाडीह, गोमियां, पेटरवार एवं कसमार में जल सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमे मुख्य रूप से जल का महत्व, जल संचयन, पेयजल का प्रबंधन, एफएचटीसी की प्रगति, विभिन्न विभागों के साथ अभिषरण, ग्राम जल स्वच्छता समिति का सशक्तिकरण तथा जेजेएम के व्यापक प्रचार प्रसार इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से कुल 575 जलसहिया एवं 45 सुगमकर्ता/ स्वच्छ भारत मिशन की टीम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता ने हिस्सा लिया।
जल की एक-एक बूंद है अनमोल, इसका कोई नहीं है तोल। उक्त बातें विश्व जल दिवस पर प्रखंड स्तरीय जल सहिया सम्मेलन में उपस्थित जल सहियाओं को संबोधित करते हुए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास ने कही। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार जल का उपयोग करें। उन्होंने लोगों से जल संरक्षण करने की अपील की। जल सहिया सम्मेलन में बीडीओ चास संजय शांडिल, पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक समेत अन्य उपस्थित थे। बीडीओ चास ने जल सहियाओं को बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण का महत्व, साफ पीने योग्य जल का महत्व बताना है।
इससे पूर्व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अगुवाई में प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने आम लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। मौके पर बीडीओ बेरमो समेत अन्य उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में यूनिसेफ की सहयोगी टीम की अहम भूमिका रही।
291 total views, 1 views today