जल ही जीवन है की अहमियत हम सभी को समझने की जरूरत-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर 2 अक्टूबर को बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने आवासीय कार्यालय गोपनीय शाखा परिसर से जिले के सभी प्रखंडों व पंचायतों के लिए जल जीवन मिशन जन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि उक्त योजना के तहत वर्ष 2024 तक सरकार द्वारा जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में घर घर पीने की पानी का कनेक्शन दे दिया जाएगा। साथ ही घरों तक पानी पहुंचाने के अलावा निर्धारित गुणवता वाले पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति के साथ इसकी गुणवता और इसकी निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इसके अंतर्गत जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी काम किया जा रहा है। साथ हीं लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि आज से जिले के सभी प्रखंडों में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार और गांव-गांव जाकर जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराया जाना है।
इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जल के कार्यक्रमों में भागीदारी एवं सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यूनिसेफ की टीम, सभी ग्राम पंचायत, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, जलसहिया एवं आमजनों को जल जीवन मिशन के विषय में समुचित जानकारी दी जाएगी।
इसी उद्देश्य से विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पंचायत व ग्राम स्तर पर जन-जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार का आयोजन किया जाना है। इसके लिए जिले में 5 जागरूकता रथ के माध्यम से अभियान के तहत प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों द्वारा जन-जन तक जल जीवन मिशन का संदेश दिया जाना है, ताकि ग्रामीणों द्वारा इस अभियान को जनाक्रोश का रूप दिया जा सके।
उपायुक्त चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम स्तर पर यूनिसेफ के सदस्य, मुखिया, जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्वास्थ्य सहिया एवं सुजल एवं स्वच्छ गांव का प्रशिक्षण प्राप्त स्वच्छता ग्राही, स्वच्छता दूत, निगरानी समिति के सदस्य को विशेष तौर पर अपना योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के जिला समन्वयक कनीय अभियंता एवं सोशल मोबलाइजर को निगरानी रखने को कहा गया है।
जागरूकता रथ रवानगी के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास संजय प्रसाद, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट रामप्रवेश राम, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन सहित संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
275 total views, 1 views today