प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में पतकी पंचायत के रांगामाटी ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 10 अगस्त को स्कूली बच्चों के बीच “ग्राम ज्योति” नामक संस्था द्वारा “जल जीवन मिशन” के तहत प्रभात फेरी और चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रभात फेरी में जल की महत्ता को लेकर नारे लगाये गये।
जानकारी के अनुसार आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने मानव जीवन में जल की उपयोगिता से संबंधित चित्र बनाये। इसमें शिक्षकों द्वारा तीन छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया, जिसमे वर्ग छह की अंजू कुमारी प्रथम, श्वेता कुमारी द्वितीय तथा वर्ग पांच की अंजली कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इन तीनों को संस्था द्वारा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक दिलीप शर्मा, शिक्षक बालेश्वर कुमार, विवेक कुमार समेत सभी शिक्षकों ने आयोजन में सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन ग्राम ज्योति के फील्ड समन्वयक विकाश शर्मा और इंद्रजीत रजवार ने किया।
473 total views, 1 views today