जेएलकेएम प्रत्याशी पूजा महतो के समर्थन में जयराम ने कसमार में की चुनावी सभा
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के बुथ, पंचायत, प्रखंड और विधानसभा भी लीड करेगी जेएलकेएम। यह कहना है पार्टी सुप्रीमो टाईगर जयराम महतो का।
जानकारी के अनुसार जेएलकेएम प्रमुख जयराम 17 नवंबर को गोमियां विधानसभा के हद में कसमार प्रखंड के बगियारी स्थित मंगल चंडी मैदान में पार्टी प्रत्याशी पूजा महतो के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभा में शामिल आमजनों से अपील करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जेएलकेएम प्रत्याशी यानि मुझे गोमियां विधानसभा के 70 हज़ार मतदाताओं का आशीर्वाद मिला था।
यदि उतने ही वोट हमारे प्रत्याशी पूजा महतो को आप देते हैं तो जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कसमार प्रखंड के 22 हजार मतदाताओं ने उन्हें अपना मत दिया था। कसमार से इस बार वोट बढना चाहिए ये आप तय कर लें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो एलकेजी से पीजी तक की पढ़ाई नि:शुल्क करेंगे। झारखंडियों को वाजिब हक और अधिकार दिलायेंगे।
खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति देंगे। 24 वर्षों से झारखंड को इंडिया और एनडीए गठबंधन ने सिर्फ लूटने का कार्य किया है। जयराम महतो झारखंड को स्वच्छ व सुशासन प्रदेश बनाने का वादा करता है। सभा में प्रसिद्ध लोक कलाकार सावित्री कर्मकार, लाली पटेल व विकास रंगीला ने एक से बढ़कर खोरठा चुनावी गीत गाकर काफी देर तक जनसमूह को झुमाये और बांधे रखा। मंच संचालन भुवनेश्वर महतो तथा अध्यक्षता प्रशांत कुमार ने किया। मौके पर जेएलकेएम के प्रखंड व ज़िला के कई नेता व् कार्यकर्ता उपस्थित थे।
209 total views, 1 views today