रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति कसमार ईकाई द्वारा गिरिडीह लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए बुथ स्तर, पंचायत स्तर एवं प्रखंड स्तर की बैठक एक फरवरी को आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कसमार बाजार टांड में संपन्न बैठक में चयनित नवनिर्वाचित प्रखंड प्रभारी बबलू अंसारी, प्रखंड प्रवेक्षक प्रशांत कुमार, प्रखंड सह प्रभारी मकुंद महतो और कसमार प्रखंड के हर पंचायत से दो-दो सदस्य बुथ प्रवेक्षक का चयन किया गया।
उक्त बैठक में उपस्थित गोमियां विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक सह प्रभारी अमरेश कुमार महतो, भुनेश्वर महतो, सुकदेव राम, गयाराम महतो, अंसुधन, अनंत, विक्रम यादव, सुजित, ईश्वर, फलहारी, रोहित, योगेश्वर, प्रविन, सृष्टिधर, नंदकिशोर, मुकेश कुमार, राजेश, अजित, जितेंद्र, रुपेश, केदार, दिलीप, अनूप, आदि।
मिन्हाज अंसारी, भागीरथ महतो, सुजित शर्मा, जनार्दन महतो, मनोज कुमार, रामानंद महतो, रंजीत, प्रेमजीत, कमलेश कुमार, सिंटू, रविन्द्र कुमार, किशोर, कुन्दन, विरेंद्र, महेश, महेंद्र महतो आदि झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति कसमार ईकाई के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में गोमियां प्रभारी अमरेश कुमार महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से जयराम महतो की जीत सुनिश्चित है, लेकिन रिकॉर्ड मत से विजय कैसे बनाया जाए। इसके लिए बूथ कमेटी को मजबूत करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है हर बूथ में प्रचार प्रसार करने का कार्य करें।
170 total views, 1 views today