झुमरा से लेकर पारसनाथ तक टाइगर ही रहेगा-जयराम महतो

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झुमरा पहाड़ से लेकर पारस तक टाइगर ही रहेगा। उक्त बातें झारखंड के खतियानी आंदोलनकारी जय राम महतो ने कही।

बोकारो जिला के हद में गोमियां स्थित रिलायंस ट्रेंड के समीप 10 जनवरी को खतियानी आंदोलनकारी जयराम महतो का समर्थकों ने फूल माला पहनाकर जोरदार तरीके से गोमियां मोड़ में स्वागत किया। महतो ने गोमियां दौरे के क्रम में कहा कि झुमरा के गांव पचमों में पहले से तय कार्यक्रम में जा रहे हैं।

लोकसभा का चुनाव अब नजदीक आ गया है ज्यादा दिन खामोश रहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि चुप रहने से कार्यकर्ताओं में शंका की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। अब लोकसभा का शंखनाद झुमरा से लेकर पारसनाथ तक होगा।

राज्य की जनता को संदेश देते हुए महतो ने कहा कि आप हम पर विश्वास कर सकते हैं। बिना पद पर रहते हुए बहुत सी लड़ाईयां लड़ी है और रहिवासियों को उनका हक दिलाया है। 50 से ज्यादा मजदूरों को हक दिलाया और करीब 5 करोड़ की राशि का भुगतान करवाया।

कहा कि अगर मौका मिला तो जिन बातों को सड़क पर कर रहे हैं, उसे हम सदन में रखेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का किला दुमका, सुदेश महतो का किला सिली है। वैसे ही हमारा किला झुमरा से लेकर पारसनाथ तक टाइगर रहेगा। मौके पंसस सैफ अली, पंसस जनक देव, मुखिया सपना कुमारी, आनंद नायक, बंटी जयसवाल, बसंत पासवान, डब्ल्यू स्वर्णकार सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।

 

 416 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *