अहिंसा परमो धर्म, जिओ और जीने दो, जय जिनेंद्र के नारों से गूंज उठा वैशाली
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के निकटवर्ती वैशाली जिला के हद में वैशाली स्थित बावन पोखर के निकट स्थित जैन मंदिर में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया गया।
भगवान महावीर जन्मोत्सव के अवसर पर 10 अप्रैल को सैकड़ों जैनियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने पूजा -अर्चना की। पूजा-अर्चना करने के बाद गाजे-बाजे के साथ बैलगाड़ी पर भगवान महावीर की भव्य प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा को देखकर स्थानीय रहिवासियों ने पुष्प -वर्षा की। इस दौरान वैशाली का सम्पूर्ण इलाका अहिंसा परमो धर्म, जिओ और जीने दो तथा जय जिनेंद्र के नारों से गुंजायमान हो उठा।
यह शोभा यात्रा वैशाली गढ़, हाई स्कूल चौक होते हुए बासोकुण्ड स्थित भगवान महावीर की जन्म स्थली तक पहुंची। इस बीच रास्ते में जगह -जगह स्थानीय जन समुदाय ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शर्बत और पानी पिलाकर स्वागत किया। जहां पर जैन धर्म के परंपरानुसार वैदिक मंत्रोच्चारण व मंगलाचरण के साथ पूजा अर्चना की गयी।
शोभा यात्रा में धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन, दिल्ली से आये रविन्द्र जैन, राजेश जैन, अजय जैन, नीलेश जैन, नरेंद्र जैन, सुमित जैन, अनिता जैन, शशि जैन, सुनैना जैन, स्वाति जैन, मुजफ्फरपुर से आये मनोज जैन, नंदनी जैन, पुष्पा जैन, पुनम जैन, शोभना जैन समेत काफी संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल हुए।
बताया जाता है कि जब शोभा यात्रा भगवान महावीर की जन्मस्थली बासोकुण्ड पहुंचा तो स्थानीय जनों में खुशी की लहर दौर गयी। बड़ी संख्या में उपस्थित जैन श्रद्धालुओं एवं स्थानीय रहिवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इसके बाद तीर्थंकर महावीर की प्रतिमा को जलाभिषेक करने के बाद मुख्य मंदिर में स्थापित किया गया। इस दौरान मुख्य मंदिर में भी करीब दो घंटे तक पूजा – अर्चना की गई। जिसके बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
106 total views, 1 views today