पूर्व प्रेमिका को छोड़कर 3 मार्च को दरोगाजी कर रहे थे शादी
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में बिदुपुर थाने में तैनात एक दरोगा को उनकी पूर्व प्रेमिका ने यौन शोषण के अपराध में गिरफ्तार करवाया है। दरोगाजी आगामी 3 मार्च को शादी करनेवाले थे।
बताया जाता है कि राहुल कुमार बिहार की राजधानी पटना में दरोगा की परीक्षा की तैयारी करने के लिए जब पटना रह रहे थे। उसी क्रम में बेगूसराय की रहने वाली उक्त लड़की से उनका प्रेम संबंध हो गया। इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशन में रहते आए। राहुल कुमार दरोगा के बनने के बाद ट्रेनिंग समाप्ति के बाद उनकी पोस्टिंग बिदुपुर थाने में दरोगा के पद पर हुई।
इसी बीच दरोगाजी का संबंध अपने विभाग में ही तैनात एक महिला कर्मी से प्रेम संबंध हो गया और राहुल ने चुपके से उक्त महिला के साथ 6 महीना पूर्व कोर्ट मैरिज कर लिया। सामाजिक रूप से उक्त महिला के साथ शादी करने की तैयारी में थे। उक्त महिला कर्मी वैशाली जिले के भगवानपुर की रहनेवाली बताई जा रही है। दरोगा जी की इस शादी की भनक उनकी पूर्व प्रेमिका को जब मिली तब उसने हाजीपुर महिला थाना में दरोगा राहुल के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया, जिसकी जांच के बाद महिला थाना की पुलिस ने उक्त दरोगा को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दरोगा को पुलिस ने हाजीपुर सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार दरोगा राहुल कुमार की शादी 3 मार्च को होने वाली थी। शादी का कार्ड भारी हाई-फाई ढंग से पूरे जिले के पुलिस पदाधिकारी के बीच बंट चुकी थी और उनकी दूसरी प्रेमिका के घर शादी की तैयारी हो रही थी, इसी बीच उनकी गिरफ्तारी के बाद मामला प्रकाश में आया है।
57 total views, 57 views today