प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। सारण एसपी गौरव मंगला के निर्देश पर बीते 20 मई की रात सोनपुर पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। अभियान में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न मामलों में आरोपित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिन्हें 21 मई को जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में सोनपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजनंदन ने 21 मई को बताया कि वर्ष 2020 में हुई एक हत्या मामले में 3 वर्षों से फरार चल रहे सोनपुर थाना के हद में बैजलपुर निवासी पप्पू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में 5 वर्षों से फरार चल रहे हत्या मामले में जनता बाजार छपरा के जहीरूद्दीन को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष के अनुसार स्थानीय चित्र चौक के शैलेंद्र राय को एससी/एसटी एक्ट मामले के तहत गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी शैलेंद्र पर आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।
उन्होंने बताया कि बीते 20 मई को सोनपुर के फ़कराबाद में हुई मारपीट के दौरान हुई गोली कांड में आनंदी राय को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को 21 मई को जेल भेज दिया गया।
113 total views, 1 views today