बीच मार्ग में कई श्रद्धालुओं ने की जलयात्रा दल की सेवा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली गांव के मैथान टूंगरी धर्म-संस्थान में 19 मार्च से प्रारम्भ होने जा रहे श्रीरामचरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर 18 मार्च को भव्य जल-यात्रा/कलश-यात्रा निकाली गई। जलयात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
जानकारी के अनुसार मानस महायज्ञ स्थल से निकली 401 युवातियाँ व् महिलायें कलश लेकर पिपरा टोला, नहर चौक, सड़क टोला, मिश्रा टोला होते दामोदर नदी तट (पुल के नीचे) तक पहुंचे। साथ में समिति के पदेन पदाधिकारी, सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, बच्चे, बुजुर्ग, युवक, युवतियां काफी संख्या में शामिल हुए।यहाँ तक कि मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने बाहर निकल यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर हरेक मुहल्ले में महिला, पुरुष श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। बीच मार्ग मिश्रा टोला में भागीरथ मिश्रा उर्फ़ राकेश परिवार ने फ्रूटी, ठंडा पेयजल तथा वापसी के दौरान कलश धारियों को दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की ओर से संस्थापक अजित रविदास के नेतृत्व में रंगीन शरबत पिलाई गई। बीच पूरे मार्ग में जय श्रीराम के जयकारा से गूँजता रहा मुहल्ला। आचार्य गौर बाबा, रामपद बाबा, राजेश बाबा ने कलशों में जल भरवाए।
जल-यात्रा में मानस यज्ञ समिति अध्यक्ष रामबिलास रजवार सहित भगवान दास नायक, संजय विश्वकर्मा, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, देवब्रत जायसवाल, सचिन मिश्रा, पवन नायक, संतोष नायक, पवन विश्वकर्मा, राजू नायक, मोहनराम शर्मा, राधे मास्टर, जल सहिया भाग्यरानी देवी, मुखिया की धर्मपत्नी सरिता देवी, चंदन रविदास, रोकी कमार, प्रकाश रजवार, मिथिलेश सिंह, सुरेश सिंह, सुरेश कमार, कन्हैया रजवार, कुंवर सिंह, हिटलर रविदास, श्यामलाल सिंह, विक्रम ठाकुर, विकाश रजवार, तेजू महली, नितीश मिश्रा बिट्टू, वरुण मिश्रा, अमित मिश्रा, डॉ विश्वास सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
122 total views, 3 views today