समिति किसानों के हित मे करेगा काम-लालदेव
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली दाक्षिणी पंचायत के बारकेंदुवा में 27 फरवरी को ‘कृषक संगठन ‘जय किसान सहयोग समिति’ का गठन किया गया। उक्त संगठन पंचायत के छेछराचौक में संचालित है।
गठित समिति में अध्यक्ष लालदेव सोरेन (Director Laldev Soren), सचिव दुलीचन्द मांझी, उपसचिव संदीप किस्कु, कोषाध्यक्ष सिम्पुल टुडू एवं संरक्षक बतौर जीतलाल सोरेन को चुना गया। मौके पर नवचयनीत अध्यक्ष लालदेव ने मवेशी मालिको से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मवेशियों को आवारा विचरण करने के बजाय आगामी जून से फरवरी तक नियंत्रित करके रखें, ताकि किसानों की फसलों को चरने से सुरक्षित बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह संगठन किसानों के हित मे कार्य करेगा और समय समय पर उन्हें हर प्रकार का सहायता देता रहेगा। मौके पर गणेश सोरेन, वीर कुंवर, लोविश्वर मरांडी आदि कई उपस्थित थे।
297 total views, 1 views today