थाना प्रभारी के रूप में बेहतर सेवा देने के लिए चर्चित रह चुके हैं नए थाना प्रभारी
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। जगन्नाथपुर थाना के नये थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह ने 21 मई को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। नये थाना प्रभारी से क्षेत्र के रहिवासियों को काफी आशाएं है।
प्रभार ग्रहण करना के साथ ही नये थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि अपने थाना क्षेत्र के सभी धर्म व समुदाय, मानकी मुंडा, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल व संबंध स्थापित कर थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त व शांति का बेहतर माहौल देने का प्रयास करुंगा। सबको न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के माफियाओं, अपराधियों व समाज की शांति व्यवस्था को खराब करने वाले के साथ कठोर कार्रवाई की जाएगी। समाज के सभ्य जनों के साथ निरंतर बैठक कर हर समस्या का समाधान करने का निरंतर प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने आम जनमानस से जरूरी सूचना देने की अपील की, ताकि समय रहते अपराध को रोकते हुये अपराधियों को पकड़ा जा सके।
उल्लेखनीय है कि सिंह पूर्व में गुवा में थाना प्रभारी के रूप में बेहतर सेवा देने के लिए रहिवासियों के बीच चर्चित रह चुके है।
289 total views, 1 views today