पदस्थापन एवं स्थानांतरण वह प्रक्रिया है जो सेवा को खूबसूरती देता है-निवर्तमान उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के 34वें जिला उपायुक्त (डीसी) के रूप मे वर्ष 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी जाधव विजया नारायण राव ने 13 फरवरी को निवर्तमान उपायुक्त कुलदीप चौधरी से प्रभार ग्रहण किया।
नए डीसी राव ने पदभार लेने के बाद उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यो की गति में निरंतरता बनाए रखने मे सहयोग की अपेक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि बोकारो की जनता का विश्वास, उम्मीद एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने मे जिला प्रशासन पूर्ण प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय के कर्मचारी एक परिवार की तरह है। इस परिवार को चलाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
उपायुक्त का प्रभार सौपने के बाद निवर्तमान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि सेवा के दौरान पदाधिकारियों का पदस्थापन एवं स्थानांतरण एक प्रक्रिया है। यही सेवा की खूबसूरती दर्शित करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में हम अपने सेवा के दौरान सरकारी योजनाओं से आमजनों को जोड़ने का कार्य करते हैं।
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में वे अपने मातहतो के सहयोग से जिले के रहिवासियों को जीतना संभव हुआ जोड़ने का काम किया, उसे नये उपायुक्त अवश्य आगे बढ़ाएंगे।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्ति श्रीजी, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, नज़ारत उप समाहर्ता कुमार कनिष्क, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम समेत जिला स्तर के कई अधिकारी एवं समाहरणालय के तमाम कर्मचारीगण उपस्थित थे।
128 total views, 1 views today