डीएम ने विस्तृत कार्य योजना एक महीने के भीतर बनाने का दिया निर्देश
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 6 सितंबर को जिला के हद में मांझी प्रखंड के बरेजा में सिक्की आर्ट से बनी वस्तुओं की प्रदर्शनी का निरीक्षण व अवलोकन किया। जेएसएलपीएस जीविका दीदीओं द्वारा सिक्की आर्ट के जरिए निर्मित विभिन्न प्रकार की प्रदर्शित वस्तुओं को देख डीएम ने सिक्की आर्ट के जरिए बनाए गए वस्तुओं को और अधिक आकर्षक एवं चमकदार बनाने के लिए अधिक प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
डीएम समीर ने बनाए गए वस्तुओं की प्रदर्शनी के निरीक्षण के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका को इस संबंध में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित जीविका दीदीओं को सिक्की आर्ट के जरिए बनाए गए विभिन्न वस्तुओं को और अधिक आकर्षक एवं चमकदार बनाने हेतु और अधिक प्रयास करने को कहा।
उन्होंने लोकप्रिय एवं दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं को प्रोडक्ट में शामिल करने के लीए प्रेरित किया। इस संबंध में उन्हें उपयोग किए जाने वाले सिक्की घास को उगाने के लिए सरकारी स्तर से भी मदद करने का आश्वासन दिया गया। डीएम ने उपस्थित जीविका दीदीओं से इस संबंध में पूछा कि सिक्की घास उगाने के लिए कितने जगह की आवश्यकता होगी।
जमीन उपलब्ध करा दिए जाने के पश्चात उत्तम गुणवत्तापूर्ण सिक्की आर्ट के जरिए विभिन्न वस्तुओं के निर्माण में आसानी होगी। उगाए गए घास को रखने हेतु स्टोरेज का भी निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बनाये गए वस्तुओं को असरदार मार्केटिंग के जरिए देश के विभिन्न कोनों में पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
इसके लिए मार्केटिंग के विशेषज्ञों की भी सहायता लिए जाने की बात बताई गई। कहा कि मार्केटिंग के जरिए बनाए गए वस्तुओं को उचित दाम मिल सकेगा। इससे जीविका दीदीओं को रोजगार के साथ अपनी कला को प्रदर्शित करने का भी अवसर मिलेगा। इस संबंध में विस्तृत कार्य योजना एक महीने के अंदर बनाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। बनाये गए कार्य योजना को बिहार सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा, ताकि सरकार से आवश्यक मदद प्राप्त की जा सके।
254 total views, 1 views today