मुंबई के दौरे पर इटली और अमेरिगो के नौसेना की टीम

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। गुरुवार 28 नवंबर को मुंबई दौरे पर आए वाइस एडमिरल एंटोनियो नताले, कमांडर नेवल पर्सनेल एजुकेशन, इटालियन नौसेना के अधिकारी 03 दिसंबर 2024 तक मुंबई में रहेंगे। इस यात्रा के दौरान 29 नवंबर 2024 को वाइस एडमिरल संजय जे सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान के साथ बातचीत की। समुद्री क्षेत्र में अंतर-संचालन और सहयोग बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। वाइस एडमिरल एंटोनियो नताले ने नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में स्थित गौरव स्तंभ पर पुष्पांजलि भी अर्पित की, जिसमें भारतीय नौसेना कर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित किया गया।

इटालियन एडमिरल की इस यात्रा में इतालवी नौसेना के सेल ट्रेनिंग शिप आईटीएस अमेरिगो वेस्पुची की 26 नवंबर से 02 दिसंबर 2024 तक मुंबई यात्रा के साथ मेल खाती है। यह जहाज विश्व भ्रमण पर है और जुलाई 2023 में इटली से रवाना हुआ था। अपनी लगभग दो साल की यात्रा के दौरान, जहाज फरवरी 2025 में इटली लौटने से पहले 30 से अधिक बंदरगाहों का दौरा करेगा। 101 मीटर, 3410 टन ऊंचे इस जहाज की कमान कैप्टन ग्यूसेप लाई के हाथों में है। मुंबई पहुंचने पर, कमांडिंग ऑफिसर ने पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर रियर एडमिरल राहुल विलास गोखले से मुलाकात की और दोनों नौसेनाओं में सेल ट्रेनिंग के महत्व और उनकी वर्तमान यात्रा के दौरान प्राप्त अनुभव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

Tegs: #Italian-and-american-naval-team-on-mumbai-tour

 47 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *