उत्तर पूर्वी बिहार में भाजपा के लिए खाता खोलना होगा मुश्किल-धीरेंद्र

भाकपा माले का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मिथिला-कोसी क्षेत्र के भाकपा माले नेताओं-कार्यकर्ताओं के समस्तीपुर जिला के हद में बिरनामा तुला उच्च विद्यालय उजियारपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। शिविर में वक्ताओं ने कहा कि मिथलांचल तथा उत्तर पूर्व बिहार में भाजपा के लिए खाता खोलना मुश्किल होगा।

प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन समापन के अवसर पर संबोधित करते हुए माले पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड धीरेंद्र झा ने कहा कि अमित शाह का बार-बार बिहार आना दिखलाता है कि भाजपा इंडिया गठबंधन के प्रभाव से डर गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा में भगदड़ है और ठगने वाला महिला आरक्षण कानून ने इसे और बढ़ा दिया है।

जाति गणना को एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठित किया है। एम्स निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री की झूठ और बाढ़-सुखाड़ के प्रति उदासीनता ने मिथिला सहित सम्पूर्ण उत्तर पूर्वी बिहार में भाजपा के खिलाफ व्यापक गुस्सा है।

कॉ झा ने कहा कि इस क्षेत्र में भाजपा के लिए खाता खोलना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के दल मंहगाई-बेरोजगारी के खिलाफ जमीनी मुहिम चलाते हुए पटना में विशाल रैली आयोजित करने के बारे में सोच रही है।

शिविर में दरभंगा जिला सचिव कॉ बैधनाथ यादव, सहरसा जिला सचिव कॉ ललन यादव, मधुबनी जिला सचिव कॉ ध्रुव नारायण कर्ण, मिथिलांचल के वरिष्ठ नेता कॉ आर के सहनी, राज्य कमिटी सदस्य कॉ अभिषेक कुमार, समस्तीपुर जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, जिला स्थायी समिति सदस्य कॉ महावीर पोद्दार, कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कॉ ललन कुमार, कॉ दिनेश कुमार, कॉ रंजीत राम, आदि।

कॉ उत्तीम पासवान, कॉ श्याम पंडित, कॉ योगनाथ मंडल, कॉ कामेश्वर राम, कॉ महाकांत यादव, कॉ विश्वंभर कामत, मो. इमरान, साधना शर्मा, मो. जमालुद्दीन, नंदलाल ठाकुर, सत्यनारायण सिंह, पप्पू पासवान, धर्मेश यादव, रामनारायण पासवान, बैधनाथ यादव, अवधेश सिंह, संतोष यादव, रामविलास मंडल, मुकेश कुमार, वकील यादव समेत 60 से अधिक माले नेता व् कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शिविर में पटना महाधिवेशन से पारित दस्तावेज अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति पर प्रस्ताव का सामूहिक पाठ के बाद कार्यकर्ताओं से प्रश्न ईकट्ठा किया गया। बतौर शिक्षक पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ झा ने प्रश्नों का विस्तारपूर्वक जबाब दिया।

राज्य स्थाई समिति सदस्य सह दरभंगा जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा कि सरकार मिथिला- कोशी क्षेत्र में दलित- गरीबों के वास- आवास, रोजगार समेत विकास के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है। यहाँ तक कि दरभंगा में एम्स बनकर तैयार हो जाने का झूठा बयान पीएम मोदी ने दिया था। क्षेत्र की जनता भाजपा के खिलाफ गोलबंद हो रही है।

इससे बचने के लिए भाजपा क्षेत्र में नफरती अभियान चला रही है। इसके खिलाफ भाकपा माले दलित- गरीबों की दावेदारी और अमन- भाईचारे के लिए मिथिला- कोशी क्षेत्र में बड़ी मुहिम चलाएगी।

शिविर में छात्र- युवाओं, किसान- मजदूरों, महिलाओं समेत आशा, रसोईया, सेविका समेत तमाम स्कीम वर्करों को उनके वर्गीय संगठन के बैनर तले संगठित कर उनकी समस्याओं को लेकर निर्णायक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। कम्युनिस्ट इंटरनेशनल गीत के साथ शिविर समाप्ति की घोषणा की गई।

 77 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *