संतोष कुमार/ वैशाली(बिहार)। वैशाली जिले (Vaishali district) में विकास के तेज दावों के बीच उसकी सच्चाई कुछ और ही हकीकत बयां करती दिखती है। जैसा कि एक मामला वैशाली जिला के हद में पंचायत सरकारी भवन दयालपुर (Dyalpur) के परिसर में नजर आया। यहां मौजूद खेल कूद में मशगूल बच्चों ने जब बताया तो उसकी पड़ताल हुई। पाया कि महीनों पूर्व बना सोखता टंकी ओपन मोड में है, जो किसी बड़ी खतरे की तरफ इशारा करता नजर आया।
हालांकि पंचायत की मुखिया रिंकू देवी है और वह एक जवाबदेह महिला जनप्रतिनिधि हैं। लेकिन कुछ लोगों ने ऐतराज प्रगट करते हुए यह प्रतिक्रिया दी कि अगर इस तरह से विकास कार्यों के प्रति लापरवाह रहना कहीं न कहीं नुकसान की ओर ले जाएगा तथा विकास का सपना अधूरा भी रह सकता है। वहीं परिसर में अन्य कमियां भी देखी गई।
मालूम हो कि जिला प्रशासन ने हाल ही में पूरे जिले में जल संरक्षण संचयन आदि को लेकर तथा अन्य कारणों से भी सभी चिह्नित स्थानों पर जहां उसकी जरूरत हो सोखता निर्माण का निर्णय लिया है। उसी के अनुरूप कार्य भी हुआ। जिसमें कहीं कहीं से शिकायतें भी आने लगी है। जबकि दयालपुर पंचायत भवन परिसर में लगा सोखता किसकी देखरेख में निर्मित हुआ और लापरवाही कैसे हुई। यह गहन चिंतन का विषय है।
276 total views, 1 views today