सुरक्षा मापदंडों को ध्यान में रखकर ही उत्पादन लक्ष्य की पूर्ति संभव-रेड्डी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी सह सीसीएल के नये प्रभारी सीएमडी बी वीरा रेड्डी ने 9 जुलाई को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र का दौरा किया।

दौरे के क्रम में कथारा अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं सुरक्षा के साथ निर्धारित वार्षिक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि सुरक्षा मापदंडों को ध्यान में रखकर ही उत्पादन लक्ष्य की पूर्ति संभव है।

इस अवसर पर पत्रकारों से भेंटवार्ता में प्रभारी सीएमडी रेड्डी ने कहा कि क्षेत्र के सभी परियोजना माइंसों एवं क्षेत्र के दोंनो वाशरी का निरिक्षण करना उन्हें अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि कथारा क्षेत्र में जमीन की कमी के कारण उत्पादन बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा है। गोविंदपुर यूजी माइंस में भी कई समस्याएं हैं।

स्वांग-गोविंदपुर फेस टू में फोरेस्ट लेंड एवं जारंगडीह माइंस विस्तारीकरण में सीटीओ एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि यहां उपरोक्त समस्या यदि समय रहते दूर होती है तो निश्चित रूप से क्षेत्र 27 लाख टन से अधिक कोयले का उत्पादन करेगी। इसके लिए क्षेत्र के जीएम को सुधार करने के लिए विशेष रूप से ध्यान देने का की जरूरत है।

कथारा वाशरी के उत्पादन व कोयले का डिस्पैच कमी को लेकर सीएमडी ने कहा कि उक्त वाशरी काफी पुराना है। वर्तमान समय में जो भी उत्पादन व डिस्पैच हो रहा है संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि इसके बदले नई वाशरी जल्द ही बनने वाली है। इसके बाद ही उत्पादन व् डिस्पैच में वृद्धि होगी।

क्षेत्र के बंद कैप्टिव पावर प्लांट से आयेदिन हो रहे लोहे की चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इम्पेरियल फास्टनर्स पावर लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा तीस वर्ष तक के लिए उक्त प्लांट को लीज पर लिया है। अभी तक उक्त प्लांट को उक्त निजी कंपनी द्वारा सीसीएल को हैंड ओवर नहीं किया गया है। इसे जल्द ही हैंडओवर लेकर प्लांट चालू करने का प्रयास किया जायगा। सीएमडी ने क्षेत्र के विभिन्न श्रमिक समस्याओं के निदान के लिए उपस्थित महाप्रबंधक गुप्ता को निर्देश दिया।

यहां स्टॉफ कॉलोनी में रह रहे कामगारों द्वारा सीएमडी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गयी। मौके पर सीएमडी के टीएस आलोक कुमार, क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 187 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *