भव्या महिला मंडल ने कायाकल्प स्कूल के बच्चों के साथ मनाई दिवाली
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। अर्पिता महिला मंडल रांची की प्रेरणा से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में भव्या महिला मंडल समिति ढोरी की सदस्यों ने कायाकल्प पब्लिक स्कूल मकोली के बच्चों और अभिभावकों के साथ दिवाली मनाई।
इस अवसर पर भव्या महिला मंडल की अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल ने कहा कि हमारी कोशिश है दिवाली के दिन हर घर रोशन हो। बच्चों को इस मौके पर उपहार प्रदान किया गया। अध्यक्षा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सहयोग एवं लाभ पहुंचाना हीं मानव जीवन के मुख्य उद्देश्य है।
जीवन में एक दूसरे का सहयोग व मदद करना जरूरी है।उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य जनजाति, समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य समेत संपूर्ण विकास कार्य करनी है। खेल के माध्यम से गांव में प्रतिभा का निखार कर प्रतिभागियों को आगे बढ़ाना है।
मौके पर उपस्थित बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर क्लब की सदस्या नुपुर सिंह, प्रनति साहू, मनीषा शर्मा, दीपा कुमार, कुमकुम सिंह, सुनीता गुप्ता सहित सीताराम उईके, शैलेश कुमार, योगेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
202 total views, 1 views today