प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 8 जुलाई को डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग एवं एंटी क्यूलार्वा दवा का छिड़काव विभागीय स्तर पर किया जाएगा, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह कार्य नगर निगम और नगर पंचायत द्वारा किया जाएगा।
छपरा स्थित सारण समाहरणालय परिसर सभागार में जल जनित रोग में मुख्य रूप से मच्छर से संबंधित होने वाली बीमारियों को लेकर आयोजित शहरी क्षेत्र के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए डीएम समीर ने उपरोक्त बातें कहीं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बरसात के दिनों में डेंगू तथा चिकनगुनिया से रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा दवा का छिड़काव विभागीय स्तर पर करने का निर्देश दिया गया।
कहा कि शहरी क्षेत्रों में यह कार्य नगर निगम और नगर पंचायत द्वारा किया जाएगा। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूली बच्चों के बीच डेंगू एवं चिकनगुनिया के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि डेंगू व चिकनगुनिया के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 जबकि प्रखंड स्तर के अस्पतालों में 2 बेड सुरक्षित रखा गया है।
इसके अलावा सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू चिकनगुनिया बीमारी से संबंधित जांच मशीन के साथ ही एलिसा जांच कीट उपलब्ध है। प्रखंड स्तरीय अस्पताल में एन एस-1 एंटीजन जांच किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
डीएम समीर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग के लिए मशीन व मालाथियान की उपलब्धता विभागीय स्तर पर करा दी गई है। साथ ही नगर निगम छपरा के अलावा नगर पंचायत सोनपुर, मढ़ौरा, दिघवारा, परसा, मसरख, मांझी, एकमा, कोपा के शहरी क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग एवं लार्विसाइडल के स्प्रे करने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को जागरूक करने का निर्देश भी दिया गया है।
कहा गया कि शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जीविका, पंचायती राज विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।
बैठक में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के अलावा छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार, वरीय अपर समाहर्ता शंभू शरण पांडेय, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार सहित जिले के सभी विभागों के वरीय अधिकारियों के अलावा सभी नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी, आदि।
जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
93 total views, 1 views today