एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख द्वारा व्यक्ति एवं दल विशेष के उम्मीदवार के लिए वोट मांगना अनुचित है। यह धर्म को राजनीति में घूसेड़ने का मामला है। इससे ग़लत परिपाटी की शुरूआत हुई है। इसकी जांच कर चुनाव आयोग कारवाई करे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने 28 अप्रैल को कहा कि पूर्व आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल महावीर मंदिर न्यास के सचिव हैं।
उन्होंने बीते 27 अप्रैल को भाजपा, लोजपा एवं जदयू कार्यकर्ताओं के साथ समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के लोजपा प्रत्याशी शांभवी चौधरी के पक्ष में रोसरा के भिरहा समेत कई मठ-मंदिरों के धार्मिक संगठनों के प्रमुख से मिलकर एवं संवाद स्थापित कर शांभवी चौधरी को जीताने की अपील की।
विदित हो की शांभवी चौधरी पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की बहू हैं। महिला नेत्री बंदना ने कहा है कि धार्मिक न्यास के प्रमुख द्वारा व्यक्ति एवं दल विशेष के लिए वोट मांगना चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ है। चुनाव आयोग इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि उक्त आशय की खबर विभिन्न अखबारों में 29 अप्रैल को छपी है।
110 total views, 2 views today