समाज में शांति सौहार्द रखना सब की जिम्मेवारी-थाना प्रभारी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना में शांति समिति के सदस्यों द्वारा 18 जून को थानाध्यक्ष शैलेश कुमार चौहान को बुके देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बेरमो अच्छा कार्य कर रहे हैं। सभी तरह के आयोजन एवं सामाजिक कार्यों, धार्मिक अनुष्ठान में सभी समुदाय के लोगों से समन्वय स्थापित करके कार्य किया जा रहा है। बेरमो में पुलिस पब्लिक का अच्छा उदाहरण मिल रहा है।

हम सभी को उम्मीद है कि आगे भी समाज में शांति सौहार्द सुरक्षा व्यवस्था को समृद्ध करने के लिए प्रशासन लगातार कार्य करती रहेगी। यहां समिति सदस्यों द्वारा क्षेत्र में जुआ, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर थाना प्रभारी का ध्यान आकर्षित करवाया गया।

मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि समाज में शांति सौहार्द बनाना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी भी है। उन्होंने कहा कि समाज स्वस्थ रहेगा तभी सभी लोग स्वस्थ रहेंगे। समाज में बिखराव उत्पन्न ना हो यह जिम्मेवारी प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है। समाज के सभी लोगों का भी उत्तरदायित्व है।

उन्होंने कहा कि जिला के आरक्षी अधीक्षक चंदन झा के नेतृत्व में हम सभी अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि विज्ञान का हर अविष्कार से हमलोगों को सुविधाएं उपलब्ध होती हैं लेकिन कुछ मौकापरस्त लोग उसका दुरूपयोग करते हैं। सोशल मीडिया एक जनकल्याणकारी के लिए उपयोग करना चाहिए।

उसे अच्छे कार्य के लिए उपयोग करना चाहिए। जो लोग इसका गलत उपयोग करेंगे, प्रशासन उसे दण्डित करेगा। समिति ने शराब जुआ पर जो बातें उठाया है। उसपर विभाग पहले से कारवाई कर रही हैं अब और विशेष चौकसी बढ़ाया जायेगा।

किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य करनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा। मौके पर समिति के गिरिजा शंकर पांडेय, मधुसूदन सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, योगेश तिवारी, आर उनेश, आशोक कुमार, मदन महतो, महेंद्र चौधरी, जवाहरलाल यादव,भाई प्रमोद सिंह, शरण सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

 158 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *