कचड़ा डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था करे नगर पंचायत अन्यथा होगा आंदोलन-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में मुसरीघरारी नप द्वारा बेतरतीब ढ़ंग से कूड़ा गिराकर नेशनल हाईवे को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बनाकर रख दिया गया है। जिससे राहगीरों को इस मार्ग से गुजरना दुभर हो गया है।
एक ओर कूड़े से निकलने वाले बदबू के कारण राहगीरों को यहाँ से गुजरना मुश्किल है, वहीं दूसरी ओर कूड़े के ढ़ेर पर मंडराते कुत्ते, बिल्ली के कारण सड़क हादसे भी बढ़ गये हैं।
उक्त बातें भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि मुसरीघरारी नप जल्द ही कूड़ा डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था शहर से दूर निर्जन स्थान पर करे, अन्यथा भाकपा माले आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।
माले जिला स्थाई समिति सदस्य सिंह ने जनता की शिकायत पर कूड़ा से प्रभावित एनएच क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा। माले नेता ने कहा कि मुसरीघरारी चौक से हटा पश्चिम नेशनल हाईवे पर नप द्वारा कूड़ा गिराकर कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है। यह बिल्कुल गलत है।
इससे क्षेत्रवासी का जीना दूभर हो गया है। इससे निकल रहे दुर्गंध, मंडराते कुत्ते, बिल्ली से वाहन चालक व् राहगीर परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मुसरीघरारी नप यहाँ कूड़ा गिराना बंद करे। कूड़ा डंपिंग ग्राउंड की अन्यत्र व्यवस्था करे अन्यथा भाकपा माले स्थानीय रहिवासियों के साथ मिलकर आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।
173 total views, 1 views today