सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में उठाए गए जनहित से जुड़े मुद्दे

रेल के सर्वांगीण विकास के लिए सांसदों व् प्रतिनिधियों ने दिया सुझाव

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल सभागार में 5 मार्च को मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सोनपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसदों व् उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सारण के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने की।

बैठक में सभी सांसदों व उनके प्रतिनिधियों ने जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास के लिए अपने-अपने सुझावों को रखा। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद सहित मुख्यालय एवं सोनपुर मंडल के सभी उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोजित बैठक में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी, भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, वैशाली की सांसद वीणा देवी एवं समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी उपस्थित थी।

इनके अलावा केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान के प्रतिनिधि व् हाजीपुर के विधायक अवधेश कुमार सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, सांसद राजेश वर्मा के प्रतिनिधि पवन जायसवाल एवं सांसद तारिक अनवर के प्रतिनिधि सिमरणजीत सिंह शामिल थे।

इस अवसर पर सांसदों एवं उनके प्रतिनिधियों ने रेल विकास व् यात्री सुविधाओं में और वृद्धि तथा उसे सुदृढ़ करने के संबंध में कई बहुमूल्य सुझाव दिये। इसके अतिरिक्त सांसदों और उनके प्रतिनिधियों ने आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया तथा भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा की। बैठक में कुछ ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव पर भी चर्चा की गयी।

इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सांसद गण एवं उनके प्रतिनिधियों का स्वागत किया। महाप्रबन्धक सिंह ने स्वागत संबोधन में सोनपुर रेल मंडल द्वारा यात्री सुविधा, आधारभूत संरचनाओं के विकास आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं नई परियोजनाओं से उपस्थित गणमान्य जनों को अवगत कराया। बैठक में महाप्रबन्धक ने सभी सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेलवे के विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा।

 37 total views,  37 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *