रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में टांगटोना पंचायत के नावाडीह से खैराचातर तक की सड़क का निर्माण पिछले 5 वर्ष में दो बार किया जा चुका है। फिर भी यहां के रहिवासी पूछते हैं कि यह सड़क है या तालाब?
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बार आरईओ (पथ निर्माण विभाग) से तो दूसरी बार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नावाडीह से खैराचातर तक सड़क निर्माण किया गया। बावजूद इसके आज तक स्थिति देखने लायक है कि लगभग ₹2 करोड़ खर्च होने के बाद भी रहिवासियों तथा राहगीरों को उक्त सड़क में आवागमन करने में काफी कठिनाइयां होती है। उक्त सड़क मार्ग में जहां-तहां पानी जमा होना, कीचड़ जमा होना आम हो गई है।
बताया जाता है कि नावाडीह से खैराचातर के बीच तेलियाडीह के समीप उक्त सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जगह जगह पानी जमा हो चुका है। थोड़ी दूरी पर आंगनबाड़ी केंद्र के समीप कीचड़ जमा है, जिसके कारण राहगीरों को आने जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। सूत्रों के मुताबिक पथ निर्माण विभाग के अभियंता की लापरवाही से उक्त सड़क जैसा तैसा बनाया गया, जिसका खामियाजा यहां के रहिवासी भुगत रहे हैं।
107 total views, 1 views today