व्यवसायियों ने सब स्टेशन का किया घेराव
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बिजली विभाग (Electricity Department) की ओर से पिछले डेढ़ माह से क्षेत्र में अनियमित विधुत आपूर्ति किये जाने से नाराज व्यवसायियों ने 7 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो हिंदुस्तान पुल स्थित सब स्टेशन का घेराव किया।
फुसरो युवा व्यवसायी संघ के नेतृत्व में व्यवसायियों ने सब स्टेशन पहुँचकर बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस अवसर पर संघ अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि दिन में लगातार दो घंटे भी बिजली नही मिलता है। जिससे बाजार के व्यवसायियों को दुकानदारी करने में परेशानी होती है। अधिकतर दुकान का व्यवसाय बिजली पर निर्भर है। कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि बिजली की समस्या पर मौन धारण किये हैं।
ऐसे में दुकानदार अपना दुकान बंद कर आंदोलन को बाध्य हुए। संघ अध्यक्ष उनेश ने मोबाइल के माध्यम से गिरिडीह सांसद को बिजली की समस्या से अवगत कराया। वही बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह से सम्पर्क नही हो पाया।
यहां उपस्थित लोगों के बीच विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता तेनुघाट व जीएम (GM) से बिजली की समस्या पर नाराजगी जाहिर करते हुए बात की। जीएम ने 14 घंटे बिजली देने का आश्वासन दिया। कहा कि अगले दिन से सब स्टेशन के पिछरी व फुसरो फीडर में 14 घंटा बिजली उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए शेड्यूल जारी की जाएगी।
मौके पर मो कलाम, दिलीप गोयल, बिनोद चौरसिया, विजय सिंह, कृष्ण कुमार चांडक, अरविंद वर्मा, राकेश मालाकार, रमेश स्वर्णकार, सुमित सिंह, पार्षद भरत वर्मा, सुशांत राईका, गुलचंद मिश्रा, निवारण मिश्रा, संतोष गुप्ता, अमन बरनवाल, संजय सिंह, आसुतोष सिन्हा, अमित प्रकाश, संतोष भगत आदि मौजूद थे।
366 total views, 1 views today