ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा लौह अयस्क ढ़ुलाई दूसरे दिन भी रहा ठप्प

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (प. सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में टाटा स्टील की बराईबुरु स्थित विजय-टू खदान में ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा लौह अयस्क ढ़ुलाई दूसरे दिन भी 7 अप्रैल को ठप्प रहा।

जानकारी के अनुसार बराईबुरु के विजय-टू खदान में चल रही 15 वर्ष पुरानी हाईवा एवं डम्फरों से लौह अयस्क ढुलाई कार्य बंद करने संबंधि कंपनी के आदेश से नाराज बडा़जामदा माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन अनिश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है। इसे लेकर दूसरे दिन भी यहां आंदोलन जारी रहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द चौरसिया की अध्यक्षता में ढुलाई कार्य ठप्प रहा।

इस अवसर पर आहूत सदस्यो की बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द चौरसिया ने कहा कि उक्त खदान जब उषा मार्टिन के अधीन थी, तब से एसोसिएशन में सूचिबद्ध एवं स्थानीय ग्रामीणों व रहिवासियों का हाईवा वाहन इस खदान से लौह अयस्क ढुलाई करते आ रही है।

वर्तमान समय में टाटा स्टील कम्पनी द्वारा 15 वर्ष पुराने वाहनों को ढुलाई कार्य से हमेशा के लिये हटाने का आदेश पारित कर दिया गया है। कहा कि इस क्षेत्र में आय का श्रोत केवल खनन वाहनों का परिचालन है। यहाँ के बाजार की आर्थिक स्थिति एवं वाहन मालिक तथा मजदूर सभी का रोजी रोटी केवल खनन पर टिका है। जबकि सरकार द्वारा हमारे वाहनों से संबंधित सभी आवश्यक कागजातों का टैक्स, परमिट, फिटनेस, इन्श्योरेन्स इत्यादि का रकम सरकार द्वारा जमा लिया गया है।

उन्होंने कहा कि आज भी हमारे पड़ोसी राज्य उड़ीसा में टाटा स्टील के अनेकों खदान चल रहा है। उसमें आज भी 15 से 20 वर्ष पुराने वाहनों द्वारा ही लौह अयस्क ढुलाई का कार्य हो रहा है। फिर विजय-टू खदान के वाहन मालिकों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?

मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष चौरसिया के अलावा सचिव मनोज कुमार साहू, सह सचिव रूपा खान, प्रेम बल्लभ अवस्थी, चितरंजन प्रधान, रामानुज सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद सरफराज, हरि उपाध्याय, भगवान चौधरी, विनोद तिवारी, संजय, राजेश कुमार, मिर्जा फिरोज बेग, देव मुनि पाठक, नीरज राय, देवेंद्र कुमार, रीमू बहादुर, मोहम्मद अकबर, केशु राय, प्रवीण सिंह, आदि।

दीपू सिंह, अशोक सिन्हा, अर्जुन यादव, रोहित चौधरी, मनोज गुप्ता, अजमत अली, अरुण जयसवाल, खगेश्वर बेहरा, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद नसीम, अशोक महतो, राजू देव, पंकज राय, गौरव दत्ता, मुन्ना मल्लिक, अभय राय, छोटू गोप, अजय साहू, प्रमोद साहू आदि सदस्य आन्दोलन में शामिल दिखे।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *