एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद मे डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 31 अक्टूबर को लौह पुरुष देशरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय मे कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची के निर्देश पर डीएवी कथारा मे विद्यालय के बच्चों द्वारा कई प्रतियोगिता का आयोजन की गई। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा प्रथम गृह मंत्री के रूप में सेवा देने वाले जो केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व में भी लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विद्यालय के तमाम शिक्षक, शिक्षिकाओं ने विद्यालय के प्राचार्य सहित लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सरदार पटेल के जीवन से संबंधित बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने सरदार पटेल के जीवन से संबंधित अपने संस्मरण बच्चों तथा शिक्षक -शिक्षिकाओं के सम्मुख प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता मे कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों ने भाग लिया।
कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता, नवीं से 12वीं तक के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता तथा कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार सभी कार्यक्रमो का संचालन विद्यालय के सीसीए प्रमुख बबलू दसौंधी, वरीय शिक्षक एन एल मिश्रा, शिक्षिका अलका स्मृति द्वारा संपन्न कराया गया। निर्णायक के रूप में विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय एवं वरीय शिक्षक जितेंद्र दुबे ने भूमिका निभाई। जबकि प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न कराने में विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, शशि सिंह आदि शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
119 total views, 1 views today