प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में निमियांघाट थाना क्षेत्र के खांखी खुर्द के रहनेवाले इक़बाल अंसारी की बीते दिनों आग की चपेट में आने से वे बुरी तरह घायल हो गये थे।
जानकारी के अनुसार मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में बीते 22 फरवरी को हुए भीषण आग की चपेट में आने से इकबाल अंसारी मौत के बाद उनके परिजनो ने मदद की गुहार लगायी हैं। परिजनो का कहना हैं कि इकबाल की मौत के दस दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा उसकी मौत की पुष्टि नही की गयी हैं।
परिजनों के अनुसार अभी तक हमें महाराष्ट्र एवं झारखंड सरकार के द्वारा किसी प्रकार की मदद नही मिली हैं। न ही कारखाने के मालिक के द्वारा किसी प्रकार की मदद मिल पायी हैं। जिससे हम सभी काफी परशानियों से गुजर रहे है।
ज्ञात हो कि मृतक इकबाल अंसारी अपने पीछे गर्भवती पत्नी तबससूम खातून, दो वर्ष की मासूम बेटी नूझत परबीन, बुढे पिता मुमताज अंसारी, माता सलिखा, बहन तमन्ना खातून (21 वर्ष) को छोड़ गया है। उनकी मौत से जहां परिवार सदमें से गुजर रहा है, वही दूसरी ओर बुढे माता पिता के उपर बेटी की शादी, बहु का बोझ आ गया है।
इस मौके पर जानकारी लेने मृतक के घर पहुंचे प्रवासी मजदूरो के हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली, समाजसेवी ललिता कुमारी, अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो, सदर अनवर अंसारी, सेक्रेट्री अकबर अंसारी, समाजसेवी इब्राहिम अंसारी उर्फ बबलू अंसारी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
109 total views, 1 views today