एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ कथारा वाशरी शाखा की ओर से 31 अगस्त को एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह कथारा वाशरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में वाशरी के नये परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता वाशरी शाखा अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज जबकि संचालन शाखा सचिव कृष्णा बहादुर ने किया। मौके पर संगठन की ओर से नव नियुक्त परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर यूनियन के कई नेताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
शाखा सचिव कृष्णा बहादुर ने मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं के तत्काल समाधान करने का प्रस्ताव रखा, जिसे परियोजना पदाधिकारी ने निदान करने का आश्वासन दिया।
समारोह में उपस्थित सीसीएल सी के एस के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, केंद्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री जदुनाथ गोप, कार्यकारी अध्यक्ष राजू रविदास, शंकु राम, गजाधर रविदास, अशोक कुमार, गोपेश्वर गोप, अमित कुमार, श्रवण, बैजनाथ दुबे, प्रदीप मोदक, विजय, हरीश, एम एन सिंह, लक्ष्मण गोप, के के नायक आदि उपस्थित थे।
189 total views, 1 views today