इस सीजन के 34वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला हुआ। अब तक के 10 मैचों में RCB की ये सातवीं हार है। पुणे राइजिंग सुपरजायंट ने विराट सेना को 61 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर RCB ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पुणे की टीम ने बैंगलोर को जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी। विराट कोहली 53 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। टीम को पहला विकेट ट्रेविस हेड (2) के रूप में गिरा उन्हें जयदेव उनादकट ने बोल्ड किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एबी डीवीलियर्स (3) भी कुछ खास नहीं कर सके और मनोज तिवारी को कैच थमा बैठे।
वहीं केदार जाधव (7) आउट होने वाले तीसरे प्लेयर रहे। सचिन बेबी (2) मैच के 8.4 ओवर में वाशिंगटन सुंद की गेंद पर चलते बने। स्टुअर्ट बिन्नी (1) बिन्नी भी कुछ खास नहीं कर सके और 1 रन बनाकर आउट हुए। पवन नेगी के आउट होते ही बैंगलोर की आधी टीम पवेलियन लौट गई। वह इमरान ताहिर की गेंद पर डैन क्रिस्टन को कैच थमा बैठे। सातवां विकेट एडम मिलन के रूप में गिरा वह 5 रन बनाकर आउट हुए। 82 रन के स्कोर पर सैमुअल बद्री (2) को इमरान ताहिर ने आउट किया।
एस अरविंद (8) और चहल (4) रन बनाकर अंत तक डटे रहे। वहीं बात करे पुणे की बल्लेबाजी की तो ओपनिंग करने उतरे अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और महज 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं राहुल त्रिपाठी ने 37 रन बनाए। वहीं अंतिम ओवरों में मनोज तिवारी (44) और महेंद्र सिंह धोनी (21) रन का योगदान देकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पुणे को पहला झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा, वह 6 रन बनाकर आउट हुए।
ओपनिंग करने उतरे राहुल त्रिपाठी 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं टीम को तीसरा झटका कप्तान स्टीव स्मिथ के रूप में लगा, वह फिफ्टी बनाने से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 32 गेंदें खेलकर 45 रन बनाए।
390 total views, 1 views today