विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन मे आयोकोनिक विक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में उक्त पंचायत के कई गणमान्य मौजूद थे।
गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के पंचायत भवन मे 14 जुलाई को आजादी के अमृत महोत्सव आयोकोनिक विक के अवसर पर मुखिया सपना कुमारी की अध्यक्षता मे ग्राम सभा हुई। इस बैठक मे वार्ड सदस्य सहित बड़ी संख्या रहिवासी मौजूद थे। ग्राम सभा उपस्थित वार्ड सदस्यों ने अपने – अपने वार्ड की समस्याओं को रखा और कहा कि अभी भी पंचायत में कई ऐसे जगह है।
जहां पुलिया एवं सड़क बहुत ही आवश्यक है। वही रहिवासियों ने भी पंचायत के मुखिया को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। रहिवासियों ने पानी की विकराल समस्या से भी मुखिया को अवगत कराया।
मुखिया सपना कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा की पंचायत में कुल 160 पुलिया एवं सड़क की लिखित रूप से वार्ड सदस्यों ने योजना दी है। इन सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण की जाएगी। उन्होंने पानी की समस्या पर एक साथ मिलकर निदान करने की बात कही।
मौके पर उप मुखिया कविता कुमारी, पंसस सुशीला देवी, वार्ड सदस्य सोनी साहु, यासमीन परवीन, क्रान्ति देवी, पूनम देवी, पूनम कुमारी, सुनिता देवी, शम्भु लाल, प्रकाश गंझू , उज्जवल स्वर्णकार सहित समाजसेवी चंदन पासवान, शीला रानी, महेंद्र पासवान, नरेश नायक, राजू शाह, दीपक कुमार, बंटी पासवान, राजू पासवान आदि मौजूद थे।
393 total views, 1 views today