एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय विटी सेंटर में 15 सितंबर को इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। कस्टमर मीट में डीजल के रख रखाव व उपयोग पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। यहां बड़ी संख्या में क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
कथारा क्षेत्रीय वीटी सेंटर में आईओसीएल द्वारा आयोजित कस्टमर मीट में मुख्य रूप से इंडियन ऑयल के वरीय पदाधिकारी कुमार शानू द्वारा उपस्थित क्षेत्रीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को डीजल से संबंधित सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए माइंस में छोटे, बड़े मशीनों में डीजल तेल का उपयोग, रख-रखाव, व्यवहार करने, क्वालिटी जांच करने तथा ठीक रखने का तरीका बताया गया।
जिससे किसी तरह की अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके। यहां सभी उपस्थित अधिकारियों ने दिए गये निर्देशों का अक्षरशः पालन कर कार्य करने का भरोसा दिया।
मौके पर स्वांग-गोविन्दपुर फेस टू के पीओ डीके गुप्ता, जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन, कथारा पीओ बीके साहू, क्षेत्रीय अधिकारी वीटी एवं सेफ्टी सुनील कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त राजेश कुमार, महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैंकरा, मुख्य प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयंत विश्वास, क्षेत्रीय प्रबंधक एमएम जी नाथ, कथारा कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, गोबिंदपुर प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आदि।
परियोजना अभियंता ए के सिंह, एम के बंधोपाध्याय, अभिजीत दत्ता, आर के सिंह, रत्नेश कुमार, नीरज कुमार, राजेश कुमार, एन के त्रिपाठी सहित कई अधिकारी, कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
157 total views, 1 views today