फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में जरीडीह थाना (Jaridih Station) के पास दो दिनों से लगातार सड़क हादसा होने के कारण इसे रोकने को लेकर थाना के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें अनेक दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों के चालान काटे गए।
जरिडीह थाना प्रभारी कार्तिक कुमार महतो ने बताया कि वे बराबर लोगों से आग्रह करते हैं कि जब भी वाहन चलाएं, चलाने से पहले हेलमेट पहनना जरूरी है। चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना जरूरी है। इससे सड़क में होने वाले हादसे में कमी होगी। यदि बाराडीह के पास जो सड़क हादसे में दोनों बाइक सवार हेलमेट पहने होते तो आज उनकी मौत नहीं हुई होती। ऐसी घटनाओं को देखते हुए सभी को हेलमेट, सीट बेल्ट और एहतियात बरतना जरूरी है।
620 total views, 1 views today