प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शिक्षा दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट अंगवाली की साप्ताहिक बैठक 26 फरवरी को संस्था के संस्थापक सह पूर्व उपमुखिया अजीत रविदास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट के सक्रिय सदस्या को आमंत्रित प्रतिनिधि ने सम्मानित किया।
यहां मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित समाजसेवी देवब्रत जयसवाल ने उपस्थित महिला-पुरुष सदस्यों को समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों से एकताबद्ध तरीके से लड़ने की नसीहत दी।
साथ ही ट्रस्ट से जुड़ी महिलाओं में सर्वाधिक सक्रियता दिखाए जाने वाली सदस्या कमली देवी को अपनी ओर से नकद राशि देकर सम्मानित किया। मौके पर तिलकधारी रजवार, नरेश कपरदार, विवेक मिश्रा, काली रजवार, रेखा देवी, बबीता देवी सहित सौ के करीब स्त्री, पुरुष उपस्थित थे।
165 total views, 1 views today