जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा हो रहे बालू एवं कोयला खनन की जांच की

कोयले का अवैध खनन एवं औचक जांच के में एक वाहन जब्त

कपिल नायक, मंटू नायक एवं साहिबान अंसारी तथा दो ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक पर मामला दर्ज

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नियमित जांच (Regular chek-up) के क्रम में 4 फरवरी को अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के खेतको, चलकरी एवं अंगवाली में हो रहे बालू एवं कोयला खनन की जांच की गई।

जांच दल में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, थाना प्रभारी पेटरवार एवं पुलिस बल मौजूद थे। जांच के क्रम में पाया गया कि बारिश का फायदा उठाकर खेतको बालू घाट में अवैध कर्ता भागने में सफल रहे तथा अंगवाली क्षेत्र में बना अवैध सुरंग में कार्य बंद पाया गया।

जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास (District mining officer Gopal Das) द्वारा पुलिस बल के साथ कोयले का अवैध खनन एवं परिवहन की औचक जांच की गई। जांच के क्रम में 10 वाहनों में से एक वाहन को बिना वैध परिवहन चालान के कोयले का परिवहन करते हुए पेटरवार थाना अंतर्गत फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के समीप पकड़ा गया।

जिसे पेटरवार थाने को सुपुर्द कर मामला दर्ज किया गया। साथ ही खेतको बालू घाट से अवैध बालू ला रहे दो चालक वाहन मालिक एवं एक ट्रैक्टर को पेटरवार थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया। उस पर एफआइआर भी दर्ज कर दिया गया। वहीं एक ट्रैक्टर मालिक बालू अनलोड कर भागने में सफल रहा।

उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। दल द्वारा पूछताछ से पता चला कि कपिल नायक, मंटू नायक एवं साहिबान अंसारी मुखिया द्वारा खेतको बालू घाट से अवैध खनन कर हाईवा में लोड कर रात में कारोबार किया जा रहा है।

कोयले का भी कारोबार इनके द्वारा किया जा रहा है। इस आधार पर कपिल नायक, मंटू नायक एवं साहिबान अंसारी तथा दो ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक पर पेटरवार थाना में एफआईआर दर्ज कर दिया गया।

 474 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *