रांची से आएं मोबाइल फूड सेफ्टी वैन में टीम ने खाद्य सामग्रियों का किया जांच
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh Singh) के निर्देशानुसार 19 फरवरी को ईट राइट बोकारो के तहत जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर संस्थानों सहित चौक चौराहों में परोसे जाने वाले भोजन एवं खाद्य सामग्री की जांच गठित टीम के द्वारा की गई। ईट राइट बोकारो की टीम ने संस्थाओं से जुड़े कर्मियों को भोजन निर्माण की गुणवत्ता एवं साफ सफाई के संबंध में जागरूक किया। साथ ही टीम ने अलग-अलग जगहों पर रखे हुए खाद्य सामग्री एवं भोजन की जांच रांची से आएं मोबाइल फूड सेफ्टी वैन द्वारा किया गया।
मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा अमीन ने बताया कि अगले कुछ दिनों में दोनों अनुमंडल कार्यालयों चास एवं बेरमो (तेनुघाट) में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जाएगा। जहां ऑन द स्पॉट लाइसेंस रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ ही बताया कि धार्मिक स्थलों पर जो प्रसाद वितरण किया जाता है उसे फ़साई (एफएसएसएआई) के तहत निबंधित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 20 फरवरी को सरकारी एवं गैर सभी स्कूलो एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयो सहित दूसरे आवासीय विद्यालयो में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
टीम ने सहयोग विलेज बाल गृह, चास मंडल कारा, सदर अस्पताल बोकारो, चेक पोस्ट चास में स्थित विभिन्न ठेलों पर बिकने वाली चाट, समोसे एवं सेक्टर-4 सिटी सेंटर में स्थित ठेलों एवं हेटलो के रसोई घर में रखे हुए खाद्य सामग्री एवं भोजन का सैंपल संग्रह कर मोबाइल फूड सेफ्टी वैन में जांच किया।
262 total views, 1 views today