प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय से सटे विष्णुगढ़, चेडरा और रमुआँ में बीते 20 सितंबर को बिजली बिल बकाया भुगतान को लेकर जांच अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कनीय अभियंता कुन्नू राम मुर्मू के निर्देशानुसार टीम गठित कर अधिक बिजली बिल बकाया ग्राहकों को सूचित कर बिजली की बकाया राशि भुगतान करने को कहा गया। साथ हीं अवैध रूप से बिजली जलाने वालों को हिदायत देकर कनेक्शन लेने को कहा गया। जिसने बिजली कनेक्शन नही लिया है और जिसका मोटा बिल बकाया है उसका कनेक्शन मौके पर ही काट दिया गया।
फोन पर जानकारी देते हुए कनीय अभियंता मुर्मू ने कहा कि बिजली अधिकारी आपके मित्र है, शत्रु नही। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि बकाए बिल का भुगतान जल्द करें और जिनका बिजली कनेक्शन नही है वो बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के बगल बिजली कार्यालय में आकर कनेक्शन करवा लें। मैं आपकी बिजली संबंधित हर समस्या का समाधान एक सहयोगी बनकर करूँगा।
जांच टीम में विद्युत कर्मी अमित मिंज, दिनेश ठाकुर, मोहम्मद इब्राहिम, नागेश्वर साव, अल्ताफ अंसारी, प्रकाश पटेल, संतोष पटेल आदि ग्रामवासी मौजूद थे।
456 total views, 1 views today