विधायक ने सुभाष नगर स्थित आवास जाकर कुशलक्षेम जाना
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। इंटक के प्रदेश सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा की तबियत बिगड़ने की सूचना पाकर बेरमो विधायक ने उनके आवास पर जाकर कुशलक्षेम जाना। विधायक ने उनके इलाज को लेकर सहयोग का भरोसा दिया।
बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित आवास में 26 सितंबर को पहुंचकर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा से मिलकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की व ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने के कामना की।
मौके पर बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह, उदय कुमार, प्रताप सिंह, जगदीश विश्वकर्मा, संतन सिंह, शरण सिंह राणा, अरुण सिंह, अशोक कुमार अग्रवाल, सचिंद्र सिंह, दिलीप सिंह, नारायण शर्मा सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
217 total views, 1 views today