एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में 7 जून को इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पदाधिकारियों की सीसीएल सीएमडी के साथ परिचयात्मक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे एवं राकोमसं सचिव बरुण कुमार सिंह उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में राकोमसं सीसीएल के सभी एरिया के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। बैठक में सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह से यूनियन के तमाम पदाधिकारियों का परिचय कराया गया। परिचय के पश्चात सीसीएल में व्याप्त मजदूरों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में इंटक अध्यक्ष दुबे ने कहा कि उनका यूनियन पूरे सीसीएल में आपको राष्ट्रहित में मदद करेगा। यह तभी संभव होगा, जब आपको मजदूर समस्याओं पर ध्यान देना होगा। साथ हीं उसका समाधान करना होगा। संघ के सचिव बरुण कुमार सिंह ने मजदूर समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सीसीएल में बीमार मजदूरों को मनचाहा इन पैनल हॉस्पिटल में नही भेजा जाता है।
जो मरीज किडनी रोगग्रस्त हैं, उन्हें डायलिसिस कराने के लिए हर महीना अप्रूवल लेना पड़ता है। जिससे रोगियों को काफी परेशानी होती है। सीएमडी ने दोनों मामलों पर कहा कि अब इसकी शिकायत आगे नहीं मिलेगी।
राकोमसं सचिव सिंह ने बोकारो जिला के हद में स्थित सीसीएल के कथारा क्षेत्र की समस्याओं की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र के जरंगडीह कोलियरी में एक ही शॉवेल मशीन है जिसे वहां से अन्यत्र भेजा जा रहा है। इसे यथासीघ्र रोका जाए। उन्होंने कहा कि यहां स्थित हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टॉफ नहीं है।
कहा कि क्षेत्र के गोविंदपुर भूमिगत खदान में कार्यरत 197 पीस रेटेड मजदूरों का एरियर भुगतान में गड़बड़ी किया गया है तथा पांच माह का अंडर ग्राउंड अलाउंस भी छोड़ दिया गया है। अवकाश प्राप्त श्रमिकों को ग्रेच्युटी समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में सीएमडी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बैठक में इंटक अध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे के अलावा राकोमसं सचिव वरुण कुमार सिंह, बच्चन पांडेय, अशोक कुमार ओझा, आर पी सिंह, मिथिलेश दुबे, बी एन पांडेय, राजेंद्र चौधरी, अख्तर आजाद, बीके श्रीवास्तव, पंकज दुबे, राजकुमार साव, सतीश पांडेय, जे. आलम, सुनील सिंह, ओमप्रकाश प्रजापति तथा अन्य उपस्थित थे।
180 total views, 1 views today