एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक के साथ 15 जून को परिचायक बैठक की। इस अवसर पर यूनियन पदाधिकारियों द्वारा नये जीएम को बुके देकर स्वागत किया गया।
महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित परिचयात्मक बैठक के अवसर पर कथारा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि प्रबंधन व श्रामिक संगठनों में जितना बेहतर तालमेल होगा, क्षेत्र उतना ही बेहतर ढंग से उत्पादन कार्य कर सकेगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों के अलावा मजदूर संगठन के साथ तालमेल बनाना प्रबंधन की जिम्मेवारी है, ताकि मजदूर समस्याओं को जानकर समय से उसका निपटारा किया जा सके।
इस अवसर पर राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन को आज जरुरत है जारंगडीह क्षेत्र का विस्तार करना। वहां आउटसोर्सिंग के साथ-साथ विभागीय कार्य को प्रोत्साहित करना, ताकि विभागीय कर्मी समुचित मात्रा में प्रतिफल दे सके।
बावजूद इसके स्थानीय प्रबंधन संपूर्ण जारंगडीह परियोजना को आउटसोर्सिंग में धकेलने की कुचक्र रच रहीं है। यह वहां कार्यरत कामगारो के हित में नही है। इस ओर क्षेत्रिय प्रबंधन को पहल करने की जरुरत है।
उन्होंने बंदी के कगार पर पहुंच चुके जारंगडीह अस्पताल को पुनः बेहतर ढंग से चलाने को लेकर जरुरी स्टाफ यथा चिकित्सक सहित नर्स उपलब्ध कराये जाने की मांग की, ताकि जारंगडीह तथा आसपास में उक्त अस्पताल में आवश्यक उपचार संभव की जा सके।
परिचयात्मक बैठक में उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह, राकोमसं सीसीएल रीजनल अध्यक्ष मो. इसराफिल उर्फ बबनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जानी, मोहम्मद फारुख, वकील अंसारी, अशोक ओझा, आदि।
किशुन मंडल, अंजनी सिंह, विजय कुमार सिंह, राजकुमार साव, मोहम्मद इम्तियाज़, सुजीत कुमार, कमलेश मिश्रा, योगेंद्र सोनार, गणेश गोप, अर्जुन राम, गौरव लाल, हसनैन, मो. इस्लाम अंसारी, विरेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे।
160 total views, 2 views today