मजदूर और प्रबंधन के बीच यूनियन पुल का काम करती है-पीओ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम कल्याणी प्रबंधन के साथ 11 नवंबर को परियोजना कार्यालय में इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन प्रतिनिधियों के साथ परिचयात्मक बैठक आयोजित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना के नये पीओ कुमार अरविंद झा ने कहा कि प्रबंधन और मजदूर के बीच यूनियन पुल का काम करती है। उन्होंने कहा कि मजदूर कंपनी के अंग है। उनकी सुविधाओं का ख्याल रखना प्रबंधन का दायित्व है।
मजदूरों के सभी समस्या का ससमय निदान किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि श्रमिक संगठन को कामगारो के साथ मिलकर काम करने से ही कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है।
राकोमयू क्षेत्रिय अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि सेंट्रल कॉलोनी और शारदा कॉलोनी के जिन मजदूर आवासों की हालत काफी जर्जर हो गई है। उसकी अविलंब मरम्मत कराई जाए। आवासों में तारफेल्टिंग और सीढी का काम अबतक नहीं होने के कारण कामगारों तथा उनके परिवारजनों को काफी परेशानी है।
कायाकल्प के तहत जिन आवासों का आधा अधूरा काम किया गया है उसे जल्द पूरा किया जाए। कॉलोनी और माइंस में नियमित शुद्ध पीने का पानी की व्यवस्था की जाए। खदानों में पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। कंपनी के नियमानुसार कामगारों को पदोन्नति आदि मांगों को उन्होंने विस्तार पूर्वक रखा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा सीनियर मैनेजर शैलेश प्रसाद, मैनेजर इंचार्ज राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, परियोजना अभियंता उत्खनन तथा विद्युत एवं यांत्रिक, यू के पासवान, पीई अखिल उज्जवल, एम टी सिविल राजन चौघरी सहित यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, आदि।
क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान, शाखा अध्यक्ष मुरारी सिंह, सचिव रविशंकर ठाकुर, कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, मोहम्मद कलीमुद्दीन, जितेन्द्र सिह, युधिष्ठिर सिंह, ललित सिंह, कृष्णा गोप, उपेंद्र सिंह, चंद्रमोहन गोप, अजय कुमार, राजेश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
164 total views, 1 views today