प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बेरमो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी जीएम सभागार कक्ष में 20 अक्टूबर को क्षेत्रीय प्रबंधन और जनता मजदूर संघ ढोरी क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ परिचयात्मक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के जोनल सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू उपस्थित थे।
परिचयात्मक बैठक के दौरान ढोरी क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल एवं यूनियन के जोनल सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने एक दूसरे को परस्पर सहयोग का भरोसा दिया। यहां जीएम अग्रवाल ने यूनियन प्रतिनिधियों से चालू वित्तीय वर्ष में 54 लाख एमटी कोयला उत्पादन करने में सहयोग का अपील किया।
उक्त बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने जीएम अग्रवाल को गणपति चित्र देकर सम्मानित किया। बैठक में पानी, बिजली, क्वार्टर मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और छठ घाट की सफाई को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा ढोरी के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, पीओ कुमार सौरभ, बीके गुप्ता व रंजीत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन आर के सिंह, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक उज्जवल सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर जबकि यूनियन प्रतिनिधियों में क्षेत्रीय अध्यक्ष धीरज पांडेय, आदि।
क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष उज्जवल मुखर्जी, उपाध्यक्ष जीवन लाल रजक, नवीन श्रीवास्तव, उमेश शर्मा, आशीष झा, आनंद वर्मा, काजल देवी, रॉकी पासवान, राहुल सिंह, आशीष कुमार, जितेंद्र सिंह, दीपक बाउरी, गुरु पदो बाउरी, शिव कुमार नोनिया, अनिल कुमार, ब्रज किशोर महतो, रामलाल बीपी, दीपक कुमार, शंकर बाउरी, प्रमिला देवी, अचिन अधिकारी, सुमन पांडेय आदि मौजूद थे।
195 total views, 2 views today