एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक के साथ 19 मई की दोपहर राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन (आरकेएमयू) प्रतिनिधियों ने परिचयात्मक बैठक की। प्रतिनिधियों ने कहा कि महाप्रबंधक से क्षेत्र के मजदूरों को काफी अपेक्षा है।
कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित परिचयात्मक बैठक में सर्वप्रथम यूनियन प्रतिनिधियों ने जीएम डीके गुप्ता को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इसके उपरांत बैठक में क्षेत्रीय सचिव अनूप कुमार स्वाईं व क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधन को उत्पादन, उत्पादकता, वेलफेयर आदि कार्यों में सहयोग किया जायेगा।
वहीं जीएम गुप्ता ने कहा कि सबों के सहयोग से ही बेहतर तरीके से काम करने की आवश्यकता है। वहीं बैठक में कहा गया कि प्रबंधन द्वारा केवल कोलियरी के अलावा वाशरी तथा वहां कार्यरत कामगारों के हितों में भी सोचने की जरूरत है।
मौके पर उपरोक्त के अलावा मिन्हाजूल आबेदिन, खगेश्वर रजक, अजय शर्मा, नागवंत प्रसाद, गणेश राम, नागेश्वर रविदास, गणेश राम महतो, नचिकेता, नूर आलम, प्रदीप चौहान, रामराज चौहान, गणनदेव राम सहित अन्य दर्जनभर यूनियन समर्थक उपस्थित थे।
107 total views, 1 views today